उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर
विषाक्त पदार्थ खाने पर युवती की मौत

रुद्रपुर। पुरानी गल्ला मंडी निवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 25 वर्षीय नीतू पुत्री खेमकरण निवासी पुरानी गल्ला मंडी वार्ड 17 शुक्रवार सुबह घर से निकली थी।
दोपहर को जब वह घर वापस आई तो उसकी तबियत खराब थी और कुछ देर में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे रुद्रपुर स्थित निजी अस्पताल में ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे सीएचसी ले आए। यहां चिकित्सकों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।









