उत्तराखण्डनैनीताल

गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गुप्ता अब साईं हॉस्पिटल में देंगे अपनी सेवाएं

हल्द्वानी। मुखानी स्थित साईं मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल में अब गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ गुप्ता अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
साईं हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मोहन सती ने बताया कि डॉ सौरभ एम्स, नई दिल्ली और मैक्स, वैशाली जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उनके  शामिल होने से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के गुर्दा रोगियों को अब इलाज के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
डॉ. गुप्ता गुर्दा रोगों के निदान और उपचार में माहिर हैं। वे किडनी ट्रांसप्लांट में भी दक्षता रखते हैं और उन्होंने कई मरीजों का उपचार सफलतापूर्वक किया है।

साईं हॉस्पिटल की टीम में डॉ. गुप्ता के शामिल होने के अवसर पर एक गुर्दा रोग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से 50 रोगियों ने निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया।
डा. सती ने बताया कि उनके यहां आयुष्मान और गोल्ड कार्ड धारकों को डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉