उत्तराखण्डनैनीताल

मंडी सचल दल ने चेकिंग के दौरान लाखों की लकड़ी पकड़ी, ₹50000 किया जुर्माना

हल्द्वानी। मंडी के सचल दल ने लालकुआं क्षेत्र में लकड़ी से भरे लाखों की कीमत के दो अवैध वाहनों को पकड़कर 50 हजार का जुर्माना वसूला। मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव के दिशा निर्देशन में मंडी का सचल दल तड़के से रोड चेकिंग कर रहा था। सुबह पंतनगर बाईपास की ओर से दो वाहन हल्द्वानी को आते हुए सचल दल को दिखाई दिए, जिनको रोकने के उपरांत सचल दल ने उसमें रखे हुए माल की जांच की।

जिसमें अवैध रूप से लाई गई  लकड़ी की कीमत लाखों रुपए की है। मौके पर वाहन चालक किसी किसी प्रकार का मंडी का कि कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिस पर मंडी सचिव की संस्तुति के उपरांत प्रशासक ने 50 हजार का जुर्माना व हजारों रुपए मंडी विकास शेष मंडी सचल दल को वसूलने का आदेश दिए। जिस पर सचल दल ने उक्त रुपया वसूलकर मंडी कार्यालय में जमा कर दिया। सचल दल में मंडी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मंडी सहायक संजय कुमार और मंडी के सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी की विदाई, नवनियुक्त कुलपति प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रो.नेगी का जताया आभार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉