उत्तराखण्डनैनीताल
एसकेएम स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पहलगाम में हुए हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि


हल्द्वानी:- आज शहीद पार्क में रामपुर रोड स्थित एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पहलगाम में हुए हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मृतकों के परिवारजनों को शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी सचिव पुष्पा जोशी प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा प्रशासक ऋषभ जोशी भामिनी जोशी ने मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मृतकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने मृतकों के परिवार जनों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।