उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, सीबीएसई संबंद्ध विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग


हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल में दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला ‘एडलसेंस एजुकेशन प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया, जिसमें रिसोर्स पर्सन सरबजीत सिंह एवं हिमांशु जोशी थे। कार्यशाला में हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल के सभी सीबीएसई संबंद्ध विद्यालयों के  शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें  विभिन्न विषयों जैसे- किशोरों में  शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों का समाधान करना,किशोरावस्था में बदलती मानसिक स्थिति,शारीरिक स्थिति, तनाव से मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वच्छता एवं नशा मुक्ति, विद्यार्थियों में व्यवहार परिवर्तन समस्या एवं समाधान आदि विषयों पर  व्याख्यान एवं चर्चा हुई । इस अवसर पर प्रबंधक यूसी  जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉