उत्तराखण्डनैनीताल

संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई, नकल कराने के आरोप में प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी को पद से हटाया

हल्द्वानी। महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय में नकल के चलते संस्कृत शिक्षा निदेशालय ने कार्रवाई की है। परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल कराए जाने और अन्य लापरवाही के आरोप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी को पद से हटा दिया गया है।

Ad

संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि 10 जून को महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया था। उस समय उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार की शास्त्री और आचार्य परीक्षाएं चल रही थीं। निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या एक में शास्त्री चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी, जहां दो छात्र मोबाइल से नकल करते पकड़े गए, जबकि एक छात्र के पास तंबाकू के तीन पाउच मिले।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से गैंगरेप के मामले में चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 1.50 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया

निदेशक और सहायक निदेशक यशोदा प्रसाद सिमल्टी द्वारा किए गए निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि परीक्षा की निगरानी में घोर लापरवाही बरती गई। आदेश पत्र में उल्लेख है कि प्रभारी प्राचार्य की ओर से जानबूझकर छात्रों को सामूहिक नकल कराई गई। इसके अलावा कॉलेज में कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने बेला तोलिया के समर्थन में विशाल जनसभाएं कीं, कहा केंद्र और राज्य के साथ जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार जरूरी

इन सभी आधारों पर विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी प्राचार्य को उनके पद से हटाने का आदेश दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉