अंतरराष्ट्रीयधर्म/संस्कृति

लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा की थमी रफ्तार, दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आई पांच गुना गिरावट

देहरादून:- उत्तराखंड प्रदेश में लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। बीते दो सप्ताह में चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में पांच गुना तक गिरावट दर्ज की गई है। खराब मौसम और भूस्खलन के चलते यमुनोत्री धाम की यात्रा पिछले पांच दिनों से पूरी तरह ठप है, जबकि अन्य तीनों धामों और हेमकुंड साहिब की यात्रा सीमित रूप से चल रही है।

Ad

पर्यटन विभाग के अनुसार, 20 जून तक प्रतिदिन करीब 70 हजार श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर रहे थे। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मानसून के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने यात्रा को प्रभावित किया।

मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद सरकार को चारधाम यात्रा पर 24 घंटे के लिए रोक लगानी पड़ी थी। रोक हटने के बावजूद भी यात्रा की रफ्तार नहीं बढ़ी है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन जुलाई को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में कुल 13 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जबकि यमुनोत्री धाम की यात्रा 29 जून से अब तक बंद पड़ी है।

प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी संवेदनशील स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है। बावजूद इसके मौसम की अनिश्चितता और मार्गों की खराब स्थिति श्रद्धालुओं के कदम रोक रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉